दुर्ग| मादक पदार्थ पीने के साधन गोगो पेपर की अवैध बिक्री पर दुर्ग पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामला थाना वैशाली नगर और थाना छावनी क्षेत्र का है, जहां पान ठेलों पर गोगो पेपर बेचे जाने की शिकायतों से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था।पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को थाना वैशाली नगर अंतर्गत 18 नंबर रोड, कैंप-1 स्थित पान ठेले में आरोपी राम मोहन साहू (55 वर्ष) द्वारा गोगो पेपर बेचा जा रहा था।
कई बार मना करने के बावजूद बिक्री जारी रहने पर आरोपी के खिलाफ धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय छावनी को भेजा गया।इसी तरह, 12 अगस्त 2025 को थाना छावनी क्षेत्र के सरकुलर मार्केट, भिलाई में गोगो पेपर बिक्री की शिकायत पर हंगामा और गाली-गलौज की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां आरोपी भूपेंद्र साहू (38 वर्ष) और संजय कुमार मेहर (54 वर्ष) के खिलाफ भी धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस का कहना है कि गोगो पेपर बेचने से बच्चों में नशे की आदत फैल रही है, जिसे रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।