DMF घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई: रायपुर-बिलासपुर-भिलाई समेत 18 ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित DMF घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, भिलाई तीन और दुर्ग-भिलाई क्षेत्र सहित 18 स्थानों पर दबिश दी जा रही है। यह कार्रवाई कृषि कारोबारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के ठिकानों पर केंद्रित है।

जानकारी के अनुसार, भिलाई तीन के वसुंधरा नगर स्थित अन्ना भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर ईडी की टीम ने सुबह-सुबह दस्तक दी। करीब छह से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और बाहर CRPF के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। यह कंपनी कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कार्य करती है, जिसमें ड्रिप सिंचाई, कांटेदार तार, चेन लिंक, RCC खंभे, सौर पंप और कृषि उपकरण शामिल हैं। वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर यहां कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर के समीप विवेकानंद कॉलोनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य अग्रवाल (दिनोदिया) के बंगले पर भी छापा जारी है। सीए अग्रवाल पूर्व में दुर्ग के प्रतिष्ठित बिल्डरों का वित्तीय कार्यभार संभाल चुके हैं और वर्तमान में रायपुर से अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं।

इसके अलावा रायपुर के शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग और लॉ विस्टा कॉलोनी समेत कई ठिकानों पर भी ईडी अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कार्रवाई किस स्तर के घोटाले से जुड़ी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मामला जिलेवार DMF फंड की वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *