साहिबगंज। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ कारोबारी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ बबलू के घर छापा मारा। यह कार्रवाई कथित तौर पर राज्य में हुए 750 करोड़ रुपये के GST घोटाले की जांच से जुड़ी बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:10 बजे सफेद इनोवा गाड़ी से ED की चार सदस्यीय टीम बंगाली टोला स्थित संतोष गुप्ता के घर पहुंची। टीम के पहुंचते ही घर के बाहर CRPF जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया और अंदर जांच शुरू हुई।
करीब आठ घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और कई दस्तावेज खंगाले। जांच के बीच में ईडी अधिकारी एक युवक को घर से बाहर ले गए और थोड़ी देर बाद उसे वापस लाए। इसी दौरान एक अधिकारी ने अपनी गाड़ी से लैपटॉप भी मंगवाया।
छापेमारी की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। लोग यह जानने को उत्सुक थे कि कबाड़ कारोबारी के घर ईडी की इतनी लंबी कार्रवाई क्यों हो रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, संतोष गुप्ता अपने भाई के साथ इसी मकान में रहता है और कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करता है। उसके घर के बाहर कबाड़ के सामान की बोरियां भी रखी हुई थीं। हालांकि, ईडी अधिकारियों ने अभी तक इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह छापा सीधे 750 करोड़ GST फर्जीवाड़े से जुड़ा है। ईडी की कार्रवाई के बाद इलाके में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा।