नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 पर उठे सवालों को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने औपचारिक उत्तर देते हुए व्यक्तिगत मुलाकात का निमंत्रण दिया है। आयोग ने कहा है कि वह उठाए गए सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है और इसके लिए राहुल गांधी सुविधानुसार तारीख तय कर सकते हैं।
चुनाव आयोग का जवाब
ECI सचिवालय ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा एक अखबार में प्रकाशित लेख और चुनाव प्रक्रिया को लेकर की गई टिप्पणियों के संदर्भ में उन्हें सूचित किया जाता है कि इस तरह के मुद्दे पहले भी कांग्रेस पार्टी द्वारा नवंबर 2024 के चुनावों के बाद उठाए गए थे, जिनका विस्तृत उत्तर आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को दिया था। यह उत्तर ECI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
आयोग ने दोहराया कि सभी चुनाव संविधान, संसद द्वारा पारित कानूनों, आयोग के नियमों और निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता से कराए जाते हैं।
विशेष रूप से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संदर्भ में, आयोग ने बताया:
1,00,186 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO)
288 निर्वाचक रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ERO)
139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक
288 रिटर्निंग ऑफिसर्स (RO)
साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,08,026 बूथ लेवल एजेंट (BLA)
इनमें कांग्रेस के 28,421 एजेंट भी शामिल थे।
नाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी भी उम्मीदवार को चुनाव प्रक्रिया से कोई आपत्ति थी, तो वह चुनाव याचिका के माध्यम से सक्षम न्यायालय में मामला उठा सकते थे। फिर भी, आयोग ने एक सकारात्मक रुख दिखाते हुए राहुल गांधी से आग्रह किया है कि यदि उनके पास और भी मुद्दे हैं, तो वे लिखित रूप में भेज सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से चर्चा के लिए आयोग से मिल सकते हैं।
आयोग ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय आयोग को ईमेल के माध्यम से सूचित कर सकते हैं। आयोग हरसंभव संवाद के लिए तैयार है।