दुर्ग। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर लोगों में उत्साह के साथ संशय भी देखने को मिल रहा है। इसी संशय को दूर करने सीएसपीडीसीएल द्वारा जगह-जगह पीएम सूर्य घर योजना को लेकर शिविर लगाया जा रहे हैं। और लोगों को लोगों को इस योजना से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
बिजली बिल को शून्य करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर बड़ी पहल की है जिसको लेकर पूरे दुर्ग जिले में शिविर लगाकर इसकी जानकारी दी जा रही है गौरतलब है कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है।
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 45000 से 100000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। वही 3 किलो वाट सोलर पैनल लगाने से लगभग 360 यूनिट बिजली चलेगी जिससे उपभोक्ता का बिजली बिल शून्य हो जाएगा।
मध्यमवर्गीय परिवार में 350 यूनिट की ज्यादातर खपत होती है। शिविर के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और सोलर पैनल लगाने की बातें बताई जा रही हैं।इसकी जानकारी मुख्य अभियंता एसआरबी खंडेलवाल ने दी।