आईफोन की चमक में डूबा ईमान! सहकारी समिति से 5.88  लाखों का गबन, पूर्व प्रभारी धराया

दुर्ग। कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका में हुई लाखों की गबन की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए मात्र 12 घंटे में आरोपी पूर्व सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने विभाग में पदस्थ रहने के दौरान लगभग 5,88,202/- की रकम निजी उपयोग में खर्च की थी, जिसमें से एक आईफोन (कीमत 26,000) भी खरीदा गया था।

प्रकरण की शिकायत समिति के अधिकृत अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता ने की थी। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के बीच आरोपी डाकवर धुर्वे ने सहकारी समिति में कार्यरत रहते हुए दीपावली उपहार, ऑडिटर शुल्क, डेमो, सिलक अंतरण जैसी मदों में फर्जी भुगतान दिखाकर, दस्तावेजों पर खुद ही अधिकृत हस्ताक्षर कर, रकम अपने पास रखी और गबन किया।

इस गंभीर मामले में सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी में धारा 409 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 824/2025 दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई। आरोपी के भागने की सूचना पर पुलिस टीम ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त राशि में से एक आईफोन अपने लिए खरीदा था।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह और कमल नारायण की भूमिका उल्लेखनीय रही।

आरोपी विवरण:

  • नाम: डाकवर धुर्वे
  • पिता का नाम: रामसिंह धुर्वे
  • उम्र: 43 वर्ष
  • पता: श्याम मंदिर रोड, दुर्ग (थाना मोहन नगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *