एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की आपात लैंडिंग, 160 यात्री बाल-बाल बचे

कोच्चि। केरल के कोच्चि में गुरुवार को एक संभावित हवाई दुर्घटना उस समय टल गई, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में तकनीकी समस्या सामने आने पर उसे आपात स्थिति में उतारा गया। जेद्दा से कोझिकोड जा रही फ्लाइट AIX-398 में लगभग 160 यात्री सवार थे।

उड़ान के दौरान पायलट को विमान के लैंडिंग गियर में गड़बड़ी का संदेह हुआ। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने तत्काल विमान को कोझिकोड की बजाय कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ने का निर्णय लिया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

इमरजेंसी अलर्ट मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया। रनवे पर फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया। विमान ने सुबह करीब 9:07 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, जिससे सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।

लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच में सामने आया कि विमान के दो टायर क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिससे उड़ान के दौरान आई समस्या की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट क्रू द्वारा समय रहते लिया गया निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ।

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड (CIAL) ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स को सुचारू रूप से संभाला और यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारकर टर्मिनल तक पहुंचाया गया। सभी यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट लाउंज में ठहराया गया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बताया गया है कि यात्रियों को कोझिकोड पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट या जरूरत पड़ने पर सड़क मार्ग से यात्रा की व्यवस्था की जा रही है। एयरलाइन ने यात्रियों को हरसंभव सहायता और रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

समय पर की गई इमरजेंसी लैंडिंग और एयरपोर्ट प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत महसूस की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *