Engineer’s Day 2025 : पीएम मोदी ने देश के इंजीनियर्स को दी बधाई, डॉ. एम विश्वेश्वरैया को किया याद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर महान अभियंता और भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि विश्वेश्वरैया की प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग क्षेत्र पर अमिट छाप छोड़ी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इंजीनियर अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प से लगातार इनोवेशन ला रहे हैं और कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंजीनियर्स डे पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि इंजीनियरों की दूरदर्शिता और नवाचार भारत को तकनीकी प्रगति के शिखर की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने सर विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने भारत को परिवर्तनकारी पथ पर अग्रसर किया।

ओम बिरला का संदेश
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी स्मृति में मनाया जाने वाला इंजीनियर्स डे भारतीय अभियंताओं की प्रतिभा, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में योगदान का उत्सव है। उन्होंने देश के समर्पित इंजीनियरों को अभिवादन किया।

अन्य नेताओं ने भी किया स्मरण
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर विश्वेश्वरैया की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि कृष्णराजसागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर विश्वविद्यालय सहित कई उपलब्धियां उनके अथक प्रयासों का परिणाम हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सर विश्वेश्वरैया को “आधुनिक भारत के विश्वकर्मा” की संज्ञा देते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी सभी अभियंताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इंजीनियर्स डे के अवसर पर देशभर में अभियंता समुदाय को बधाई संदेशों का तांता लगा रहा और सभी ने सर एम. विश्वेश्वरैया के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *