रीगा, लातविया। इंग्लैंड ने आज लातविया के रीगा में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में लातविया को 5-0 से हराकर अगले वर्ष होने वाले फुटबॉल फीफा विश्वकप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इंग्लैंड की शानदार जीत में कप्तान हैरी केन ने दो गोल दागे और टीम को बढ़त दिलाई। पहले गोल की जिम्मेदारी एंथनी गॉर्डन ने 26वें मिनट में निभाई। इंग्लैंड ने ग्रुप-के में अब तक खेले गए सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की और 18 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर है।
अन्य क्वालिफायर मैचों में:
सर्बिया ने अंडोरा को 3-1 से हराया।
इटली ने इज़राइल को 3-0 से मात दी।
स्पेन ने बुल्गारिया को 4-0 से हराकर जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की इस बड़ी जीत के साथ टीम का विश्व कप 2026 में प्रदर्शन को लेकर उत्साह बढ़ गया है।