भारत में फेस्टिव सीजन पर प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग में उछाल, बिक्री में 18% की बढ़ोतरी का अनुमान

नई दिल्ली : आने वाले त्योहारी सीजन में भारत का प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार तेजी पकड़ने वाला है। शुक्रवार को जारी साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 18% और मार्केट वैल्यू में 24% तक की वृद्धि संभव है।

रिपोर्ट की प्रमुख बातें

  • सुपर-प्रीमियम सेगमेंट (₹50,000–₹1,00,000): लगभग 15% की सालाना बढ़ोतरी।
  • अपर-प्रीमियम सेगमेंट (₹1,00,000 से ऊपर): मांग में 167% का उछाल अपेक्षित, फ्लैगशिप डिवाइस की बढ़ती चाहत इसका कारण है।
  • स्नैपड्रैगन चिपसेट वाले प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन की 40% बाजार हिस्सेदारी, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और प्रो-ग्रेड कैमरा के लिए लोकप्रिय हैं।

उपभोक्ता रुझान

CMR के उपाध्यक्ष प्रभु राम के अनुसार, जेनरेशन-Z और मिलेनियल खरीदार पावरफुल और डिज़ाइन-ड्रिवन स्मार्टफोन चाह रहे हैं। आसान वित्त विकल्प और बढ़ती सुलभता से उपभोक्ता नए प्रीमियम डिवाइस खरीदने के लिए तैयार हैं।

ब्रांड हिस्सेदारी (जुलाई 2025)

  • सैमसंग: 28%
  • एप्पल: 23%
  • ओप्पो: 11%

85% उपभोक्ता आने वाले त्योहारों में अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं। एप्पल अपने iPhone 17 सीरीज और पुराने मॉडल की स्थिर मांग से त्योहारी सीजन में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *