नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद कथित आर्थिक अपराधी सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह बना है उसका अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के नाम लिखा गया एक भावुक और चर्चित क्रिसमस संदेश। सुकेश ने इस पत्र में न सिर्फ अपने जज़्बात बयां किए हैं, बल्कि बेहद महंगे तोहफे का दावा कर सुर्खियां भी बटोरी हैं।
सुकेश के मुताबिक, उसने जैकलीन के लिए अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान बंगला तैयार करवाया है, जिसे उसने अपने प्यार की निशानी बताते हुए नाम दिया है — ‘लव नेस्ट’। पत्र में उसने लिखा कि यह तोहफा सामान्य नहीं है और इसे किसी क्रिसमस ट्री के नीचे नहीं रखा जा सकता।
अपने संदेश में सुकेश ने जैकलीन को प्यार भरे शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्योहार उसे उनके साथ बिताए पुराने पलों की याद दिलाता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि जेल में होने के कारण वह जैकलीन की खुशी और मुस्कान को प्रत्यक्ष नहीं देख पा रहा, जिसका उसे गहरा अफसोस है।
सुकेश ने दावा किया कि जिस घर को कभी अधूरा समझा जा रहा था, वह अब पहले से कहीं ज्यादा भव्य रूप में तैयार है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि इस प्रॉपर्टी के पास एक निजी 19-होल गोल्फ कोर्स है, जिसे उसने अमेरिका में दुर्लभ बताया है।
भावनात्मक अंदाज़ में सुकेश ने जैकलीन की दिवंगत मां को भी याद करते हुए लिखा कि उनका आशीर्वाद उसे आज भी महसूस होता है। उसने कहा कि उसका जीवन जैकलीन के बिना अधूरा है और वह खुद को पूरी तरह उनके भरोसे छोड़ चुका है।
पत्र के अंत में सुकेश ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने की दिशा में प्रयास कर रहा है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बोली लगा चुका है। उसने विश्वास जताया कि ईश्वर की कृपा से उसे इसमें सफलता मिलेगी।
अंत में सुकेश ने जैकलीन को बहुत याद करने की बात कही और उम्मीद जताई कि भविष्य में दोनों की मुलाकात जरूर होगी।