पुलिस की बड़ी कार्रवाई: SI की नौकरी का झांसा देकर 3 लाख की ठगी करने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर बेरोजगारों को सब-इंस्पेक्टर (SI) की नौकरी दिलाने का झांसा देता था। आरोपी परदेशी टेकाम, निवासी ग्राम शीतलपानी, पिता प्रताप सिंह टेकाम, ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से ₹3,03,600 की ठगी की।

पीड़ित राम बघेल से आरोपी ने एक लाख तिरासी हजार छह सौ रुपये खातों के माध्यम से और शेष राशि नकद ली। लेकिन जब काफी समय बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो राम बघेल ने पैसे वापस मांगे। आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा, जिससे पीड़ित ने खुद को ठगा हुआ महसूस कर थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी ने इसी तरह से अन्य लोगों को भी ठगा हो सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी, ट्रांसफर या टेंडर दिलाने के नाम पर आपसे पैसे की मांग करता है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दें। ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति पर भरोसा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *