टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में यूरिया की किल्लत ने एक बार फिर चिंता पैदा कर दी है। सोमवार को बडोरा गांव स्थित सरकारी गोदाम पर खाद लेने के लिए कतार में खड़े 52 वर्षीय किसान जमुना कुशवाहा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
घटना के मुताबिक, मृतक किसान पिछले दो दिनों से लगातार खाद की कमी के कारण परेशान था। अपने गांव बजरुआ से करीब 8 किलोमीटर दूर गोदाम तक दो बोरी यूरिया लेने के लिए आते-जाते हुए, सोमवार को भी वह लाइन में खड़ा अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आने लगे और वह जमीन पर गिर पड़ा।
स्थानीय तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर ने तुरंत किसान को सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान जमुना कुशवाहा ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, टीकमगढ़ जिले में यूरिया की गंभीर किल्लत के कारण किसान आक्रोशित हैं। खाद की अनुपलब्धता से नाराज किसानों ने बलदेवगढ़ और खरगापुर क्षेत्र में सोमवार को टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर करीब 3 घंटे तक चक्काजाम किया। पिछले हफ्ते जतारा कस्बे में किसानों ने यूरिया की 30 से 40 बोरियां लूटने की घटना भी हुई थी।
प्रशासन को अब यह चुनौती है कि यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित कर किसानों की परेशानियों को कम किया जाए और ऐसी जानलेवा घटनाओं से बचा जा सके।