लोकतंत्र प्रहरी/छत्तीसगढ़/दुर्ग किसानों की समस्या को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन किया। किसानों को लगातार हो रही यूरिया खाद की कमी को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित कांग्रेसी किसानो के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ बुधवार को बैलगाड़ी रैली लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है । पहले किसानों को डीएपी खाद नहीं मिला। और अब फिर से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है 266 रु की यूरिया 1500 ,2000 में लेने मजबूर हो रहे है । इसको लेकर कांग्रेसी किसानों के साथ बैला गाड़ी रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया हैं। बैला गाड़ी रैली दोपहर राजीव भवन से निकलकर दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंची.यहां केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
आपको बता दें, किसानो के प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की थी। पुलिस ने दुर्ग पटेल चौक पर बेरिकेट्स लगाकर रखा था. और विधुत विभाग के पास टीन की दीवार खड़ी कर दी थी। इसके अलावा वज्र वाहन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। आज प्रदर्शन में ज्ञापन सौंपने वालों में ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू , पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित महिला कांग्रेस और किसान भारी संख्या में पहुंचे थे।