दुर्ग। धमधा विकासखंड में बेमौसम बारिश और कोहरे के कारण किसानों की टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है। इस नुकसान से परेशान किसानों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजे की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, धमधा विकासखंड में लगभग 5 हजार एकड़ क्षेत्र में टमाटर की खेती की जाती है। सैकड़ों किसान इसी फसल पर अपनी आजीविका निर्भर करते हैं, लेकिन हाल ही में हुई बेमौसम बारिश ने खेतों में लगे टमाटर के पौधों को सुखा और नष्ट कर दिया है।
किसानों का कहना है कि कई लोगों ने अपनी फसल का बीमा नहीं कराया था, जिससे अब उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में खेतों से सूखे पौधों को निकालने तक के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके।