नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रतनपुर। गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे एनएच-130 पर एक बडा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक सड़क पार कर रहे जानवर(भैस) से टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम आरक्षक धनराज कुंभकार और चालक रामु धीवर तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रतनपुर सी एस सी लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज जाँच मे एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे कर हालात गभीर को सिम्स रेफर कर दिया गया हैl

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर आवारा जानवरों की वजह से हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *