भिलाई ।भिलाई मे एक चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है और लड़के को गले लगाए सड़को पर घूमती दिखाई दे रही है दरअसल दुर्ग के रजिस्ट्रेशन की बाइक नम्बर CG 07 CO 7820 की एक हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का लड़की रोमांस कर रहे थे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं|
लड़की का चेहरा लड़के के कारण छिपा हुआ था ये कपल पेट्रोल की टँकी पर बैठकर टाउनशिप की सड़को पर रोमांस करते नजर आए दोनो कपल दुर्ग से भिलाई की ओर जा रहे थे हैरानी की की बात ये है कि दुर्ग से भिलाई के बीच कई चौक चौराहे पड़ते है और त्योहारी सीजन होने के कारण हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस चलानी कार्यवाही करते हुए खड़े रहती है|
लेकिन अब बड़ा सवाल यही है की फिल्मी अंदाज में लड़के और लड़की खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। बावजूद इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस को आशिक और उसकी माशूका की इस करतूत की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 6 निवासी आशिक मनीष को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।