बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी बजट को लेकर तैयारियों की गति बढ़ा दी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि 6 जनवरी से राज्य के विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर मंत्री स्तरीय बैठकें शुरू होंगी।
बिलासपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐसा बजट तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के हर वर्ग की प्राथमिकताओं और जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा। उनका कहना था कि सरकार का मुख्य उद्देश्य बजट को जनहितकारी और विकासोन्मुख बनाना है।
ओपी चौधरी ने संकेत दिए कि इस बार बजट में कई नई योजनाएं और सुविधाएं शामिल होंगी, जिनका उद्देश्य प्रदेश के विकास को गति देना और आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बजट प्रदेश की समृद्धि और सामाजिक न्याय दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का बजट छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नए अवसर खोलेगा और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला होगा।