झांसी (उत्तर प्रदेश)। जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां 8 वर्षीय मासूम मुकेश कुशवाहा की हत्या उसके ही दादा ने मात्र 100 रुपए के शक में कर दी। पुलिस ने आरोपी दादा सरमन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुकेश स्कूल नहीं गया था। उसके माता-पिता खेत पर गए हुए थे, जबकि घर पर दादा-दादी मौजूद थे। सुबह करीब 11 बजे दादी मोहल्ले में किसी काम से गईं, और जब लौटीं तो मुकेश घर से गायब था। सरमन भी नजर नहीं आ रहा था। परिजनों ने गांव में तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। बाद में परिजनों ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी सरिता मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और लगभग 8 घंटे की खोजबीन के बाद घर के भूसे वाले कमरे में मुकेश की लाश बरामद हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी दादा सरमन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घर में आए दिन बहू से विवाद होता था। शनिवार को उसके 100 रुपए गायब हुए, तो उसने शक किया कि पोते ने पैसे चुराए हैं। पूछने पर बच्चे ने जवाब दिया, जिससे गुस्से में उसने मुकेश का गला दबा दिया। इसके बाद उसने शव को भूसे में छिपाया और बकरियां चराने चला गया।
पोते की हत्या से गांव में सन्नाटा और आक्रोश है। मुकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।