
भिलाई, वैशाली नगर। थाना वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के पास हुई एक जानलेवा हमले की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को महासमुंद से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रार्थी सुशील कुर्रे (उम्र 33 वर्ष) की शिकायत के बाद की गई, जिसने बताया कि 1 जुलाई 2025 की रात करीब 8 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी आरोपीगण मौके पर पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उसे अश्लील गालियाँ देने लगे।
प्रार्थी के अनुसार, चारों आरोपी—अल्ला उर्फ लव, ईशु उर्फ इन्द्रकुमार जांगड़े, इमरान खान और ओमकार निषाद—ने एक राय होकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि आरोपी अल्ला ने अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की नियत से हमला किया। गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना बेहद गंभीर थी।
मामले में थाना वैशाली नगर में अप.क्र. 207/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 109(1), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर महासमुंद रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और वैशाली नगर लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद दिनांक 4 जुलाई 2025 को सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की तत्परता और कुशलता की सराहना की जा रही है। पुलिस अब इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आरोपीगण:
- अल्ला उर्फ लव (उम्र 19 वर्ष), निवासी जवाहर नगर
- ईशु उर्फ इन्द्रकुमार जांगड़े (उम्र 20 वर्ष), निवासी जवाहर नगर
- इमरान खान (उम्र 25 वर्ष), निवासी जवाहर नगर
- ओमकार निषाद (उम्र 20 वर्ष), निवासी जवाहर नगर