बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में धारदार हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक चाकू-छुरी जैसे हथियार रखकर लोगों को डराने-धमकाने के साथ ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बन रहा था।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल किया। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
- ओमप्रकाश साहू (19 वर्ष), निवासी के.के. वार्ड, भाटापारा शहर
- टाकेश सेन (22 वर्ष), निवासी ग्राम देवरी, थाना भाटापारा ग्रामीण
- निलेश वर्मा (20 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरिया घाट, थाना भाटापारा ग्रामीण
- तीजू वर्मा (23 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरिया घाट, थाना भाटापारा ग्रामीण
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।