15 लाख की ठगी, गांजा तस्करी में महिला किंगपिन गिरफ्तार—पुलिस ने खोला डबल गेम का राज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सुपेला पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के साथ-साथ नशे के कारोबार में भी लिप्त थी। आरोपी महिला नेमा गोस्वामी (55 वर्ष) ने जरूरतमंद और भोली-भाली महिलाओं को झांसा देकर उनके नाम पर विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लगभग 15 लाख रुपए के लोन निकलवाए और रकम हड़प कर फरार हो गई थी।

सुपेला थाना प्रभारी विजय ठाकुर के अनुसार, आरोपी महिला की कार्यप्रणाली बेहद चालाकी से भरी थी। वह कम पढ़ी-लिखी और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निशाना बनाती थी। खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और मददगार बताकर वह महिलाओं का विश्वास जीतती और बीमारी व पारिवारिक समस्याओं की झूठी कहानियाँ सुनाकर उन्हें फाइनेंस कंपनियों से लोन लेने के लिए तैयार करती थी। लोन की रकम मिलते ही वह पैसे लेकर फरार हो जाती थी।

इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब 25 जुलाई को पीड़िता पूर्णिमा चौहान ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि नेमा गोस्वामी ने उज्जीवन बैंक, बंधन बैंक, बेल स्टार बैंक, आईडीएफसी बैंक समेत कई वित्तीय संस्थानों से उनके नाम पर लोन लेकर रकम हड़प ली।

शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर नेमा गोस्वामी को रायपुर के मंगल बाजार इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा भी बरामद किया, जिससे उसके नशे के कारोबार में लिप्त होने का भी पर्दाफाश हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला के साथ इस ठगी और नशा तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *