भिलाई। लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले भिलाई 3 निवासी फरीद अहमद को भिलाई तीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी ने मोटा किराया आने की बात कहकर ग्राम रिंगनी निवासी श्रीकांत साहू की जमीन पर शराब भट्टी खुलवाने का आश्वासन देकर लाखों रुपए वसूल लिए थे और अपने आप को आबकारी विभाग के अधिकारियों का परिचित बताया था|
आरोपी के झांसी में आकर प्रार्थी श्रीकांत साहू ने विभिन्न माध्यमों से आरोपी को 7 लाख 28 हजार रुपए दे दिए बाद में ठगी का एहसास होने पर जब श्रीकांत ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने उससे कहा कि मैं गुंडा बदमाश हूं |
तुमको जान से मरवा दूंगा इसके बाद प्रार्थी ने भिलाई तीन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी फरीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है उसके अन्य साथियों कीतलाश जारी है।