धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 27 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि और सिद्ध योग के शुभ संयोग में मनाया जाएगा। 27 अगस्त को शहर सहित विभिन्न वार्डों में भव्य पंडाल सजाकर विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए गणेशोत्सव समितियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
शहर के पंडालों में इस बार भगवान गणेश के विविध स्वरूपों की झलक देखने को मिलेगी, जिनमें राधा-कृष्ण, शिव परिवार और मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की प्रतिकृति विशेष आकर्षण होंगे।
पर्व में अब केवल 15 दिन शेष रहने से मूर्तिकार भी अंतिम चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले 17 वर्षों से मूर्तिकला में कार्यरत गंगाराम नाग ने बताया कि इस वर्ष छोटी प्रतिमाओं के साथ 16 से 18 फीट ऊंची भव्य गणेश प्रतिमाओं के निर्माण के ऑर्डर मिले हैं। करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अब प्रतिमाओं को अंतिम फिनिशिंग व रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है।
विशेष बात यह है कि प्रतिमाओं के रंग पूरी तरह इको-फ्रेंडली हैं, जिससे पर्यावरण को कोई हानि नहीं होगी। भक्तों में पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है और शहर गणेश भक्ति के रंग में रंगने को तैयार है।