गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल वापस भारत, दो हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड

मुंबई : अमेरिका ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को किया निष्कासित, बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मोस्ट वांटेड अब भारत की पकड़ में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को संयुक्त राज्य अमेरिका ने निष्कासित कर दिया है। अनमोल, अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और लंबे समय से भारतीय एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं।

एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात ही अमेरिकी एजेंसियों ने उसे भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने यह जानकारी खुद एक ईमेल के जरिए जीशान सिद्दीकी—बाबा सिद्दीकी के बेटे—को दी है। ईमेल में साफ लिखा है कि अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से निष्कासित कर दिया गया है।

कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़ा नाम

अनमोल का नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के साथ-साथ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी सामने आ चुका है। इसके अलावा सलमान खान के घर फायरिंग प्रकरण में भी उसकी भूमिका की जांच जारी है।

हत्या के आरोपियों के कबूलनामे ने खोले राज

11 अक्टूबर 2024 को हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने दो शूटर्स—गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप—को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लगातार अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे और उसी के निर्देश पर हमला किया गया।

फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका पहुँचा था

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से फरार अनमोल को उसके भाई लॉरेंस बिश्नोई ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए अमेरिका भेजा था। तब से वह इंटरपोल और भारतीय जांच एजेंसियों के रडार पर था।

कई राज्यों में दर्ज हैं गंभीर मामले

अनमोल बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही, अवैध हथियार रखने और संगठित अपराध में शामिल होने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

अमेरिका से निष्कासन के बाद अब भारत लौट रहे अनमोल की गिरफ्तारी दो बड़े हत्याकांडों की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *