जशपुर।जशपुर के थाना बागबहार क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन आघात चलकर एक निगरानी बदमाश के घर में ताबिश दी और वहां से 16 किलो गांजे को जप्त किया। गांजे की कीमत 4,50,000 बताई गई है।
आरोपी राम प्रताप यादव क्षेत्र का निगरानी बदमाश है मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब आरोपी के निवास में दबीश देने पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने पुलिस से विवाद किया और घर में ताला लगाकर फरार हो गए|
पुलिस ने विधिवत ताला तोड़कर घर की तलाशी ली तलाशी में सोफा कूलर और स्कॉर्पियो में छुपा कर रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। इस मामले के शेष फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने दी।