दुर्ग | श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति, पुरानीगंज मंडी गंजपारा दुर्ग द्वारा परंपरानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन दुर्गा धाम पुरानीगंज मंडी में किया गया। यह समिति का 58वां वर्ष था, जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने की। समिति के संरक्षक संतोष रुंगटा, संजय रुंगटा, चतुर्भुज राठी, किशोर जैन और समिति अध्यक्ष रवि पडीआर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कवि सम्मेलन का संचालन कुमार मनोज ने किया। उन्होंने अपने मुक्तक “जहाँ पर सत्य को सुनकर हुकूमत रूठ जाती है…” से कार्यक्रम का रंग जमाया। हास्य कवि दीपक शुक्ला ने राजनीति पर व्यंग्य प्रस्तुत कर ठहाके लगवाए, वहीं कवित्री कृति चौबे ने मां गंगा पर श्रृंगार और भक्ति से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत की। डॉ. अनिल चौबे ने हास्य-व्यंग्य की धारदार कविताएं सुनाकर श्रोताओं को प्रभावित किया।

हरियाणा से आए प्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जेमिनी ने हरियाणवी अंदाज में कविताएं सुनाकर सभा में ठहाकों की गूंज भर दी। वहीं वीर रस के कवियों की कविताओं ने श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर दिए।
कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव मनोज शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन समिति के संरक्षक संतोष रुंगटा ने किया। कवि सम्मेलन का समापन पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।