बीजिंग। चीन की मशहूर टेक कंपनी Insta360 ने अपने कर्मचारियों को फिट और स्वस्थ रखने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। कंपनी ने ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत कर्मचारी वजन कम करने पर मोटी रकम जीत सकते हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैलेंज में कोई भी कर्मचारी हिस्सा ले सकता है। नियम बेहद सरल हैं – हर 0.5 किलोग्राम (आधा किलो) वजन कम करने पर कर्मचारी को 500 युआन (लगभग 6,100 रुपये) का कैश बोनस दिया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य कर्मचारियों को काम के साथ-साथ अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस साल की वेट लॉस चैंपियन शी याकी बनीं, जिन्होंने सिर्फ 90 दिनों में 20 किलोग्राम से ज्यादा वजन कम करके सबको हैरान कर दिया। इस शानदार उपलब्धि के लिए कंपनी ने उन्हें 20,000 युआन (करीब 2.47 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार दिया। शी ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासित जीवनशैली, नियंत्रित डाइट और रोजाना डेढ़ घंटे के व्यायाम को दिया और कहा, “यह सिर्फ खूबसूरती की बात नहीं, बल्कि सेहत की बात है।”
कंपनी ने 2022 से अब तक सात बार इस चैलेंज का आयोजन किया है और अपने कर्मचारियों को कुल लगभग 20 लाख युआन (करीब 2.47 करोड़ रुपये) इनाम के तौर पर दिए हैं। पिछले एक साल में ही 99 कर्मचारियों ने मिलकर 950 किलो वजन कम किया और एक मिलियन युआन का बोनस आपस में बांटा।
कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, “इस चैलेंज के जरिए हम एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि कर्मचारी जीवन और काम में नई ऊर्जा के साथ जुट सकें।”