वाशिंगटन | गाज़ा में शांति स्थापना के प्रस्ताव पर सहमति बने ही अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को सख्त चेतावनी दे दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि हमास शर्तों के अनुसार अपने हथियार नहीं छोड़ेगा तो अमेरिका उन्हें हथियार छोड़वाने के लिए मजबूर करेगा — और यदि जरूरत पड़ी तो इसमें हिंसक विकल्प भी अपनाए जा सकते हैं।
ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उनके करीबी सहयोगियों ने हमास की शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की है और संगठन ने हथियार छोड़ने पर हामी भरी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी हमास से बात की और उनसे पूछा कि क्या वे हथियार त्यागेंगे, जिस पर उन्हें ‘हाँ सर, हम सारे हथियार खत्म कर देंगे’ जैसा उत्तर मिला।
राष्ट्रपति ने यह शर्तें भी दोहराईं कि हमास को बिना शर्त प्रत्येक बंधक को रिहा करना होगा और जिन लोगों की मौत हुई है, उनके शव वापस करने होंगे। रिपोर्टों के अनुसार ट्रम्प ने मध्य-पूर्व परिचर्चा की अगुवाई अपने विशेष प्रतिनिधि और परिवार के करीबी सहयोगियों को सौंपी है — जिनके माध्यम से मिस्र के शर्म अल-शेख में हमास के नेताओं से बातचीत हुई, और उसी के आधार पर ट्रम्प यह सहमति-पुष्टि कर रहे हैं।