नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है, और इस बार नीलामी से पहले ही एक बड़ा नाम चर्चा में है—ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल। नीलामी के लिए भेजी गई 1,355 खिलाड़ियों की पंजीकृत सूची में मैक्सवेल का नाम शामिल नहीं है, जिससे संकेत मिल रहा है कि वे आगामी सीजन में आईपीएल नहीं खेलेंगे।
पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल उंगली की चोट के कारण टूर्नामेंट बीच में ही बाहर हो गए थे। उनकी जगह फ्रेंचाइज़ी ने मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया था। हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वे ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा थे, जो यह दर्शाता है कि उनकी फिटनेस में फिलहाल कोई बड़ी समस्या नहीं है। इसके बावजूद नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला विशेषज्ञों को हैरान कर रहा है। अब तक उनकी ओर से इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।
37 वर्षीय मैक्सवेल 2012 से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए खेले हैं। 141 मैचों में उन्होंने 155+ स्ट्राइक रेट से 2,800 से अधिक रन बनाए हैं और 41 विकेट भी झटके हैं। हालांकि, पिछले दो सीजन उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे।
2024 में आरसीबी के लिए 10 मैचों में वे केवल 52 रन बना सके, जबकि 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 48 रन निकले। लगातार खराब फॉर्म को भी उनके नीलामी से दूर रहने की संभावित वजह माना जा रहा है।
मैक्सवेल के करियर में 2014, 2021 और 2023 उनके सबसे प्रभावशाली सीजन रहे, जब उन्होंने क्रमशः 552, 513 और 400 रन बनाए थे। अब जब मिनी ऑक्शन नज़दीक है, विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा ज़ोर पकड़ रही है कि क्या यह फैसला उनके लंबे आईपीएल करियर के अंत की शुरुआत है या किसी बड़े ब्रेक की तैयारी।