ऑपरेशन विश्वास में नशा मुक्ति अभियान के तहत गोगो पेपर बेचने वाले गिरफ्तार

भिलाई। थाना नेवई पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थ पीने के साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराने वाले उपेंद्र शाह को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त 2025 को टंकी मरोदा मैत्री गार्डन चौक स्थित पान ठेला में उपेंद्र शाह द्वारा गोगो पेपर बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी को कई बार मना करने के बावजूद वह मादक पदार्थ पीने का साधन बेचता रहा, जिससे आम लोगों में आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए इस्तगाशा क्रमांक 318/2025 धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय भिलाई नगर में प्रस्तुत किया।

इस कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमलसिंह सेंगर, प्र0आर0 हेमंत चंदेल और आर0 चंदन भास्कर का योगदान सराहनीय रहा। आरोपी उपेंद्र शाह के कब्जे से कुल 25 नग गोगो पेपर बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *