
भिलाई/सुपेला। थाना सुपेला क्षेत्र में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग के गले से सोने का लॉकेट छीने जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदात के दौरान शराब की टूटी शीशी का कांच बुजुर्ग के गले पर टिकाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर लॉकेट छीनकर फरार हो गया था।
घटना 30 जून की है, जब दुर्गापारा सुपेला निवासी शत्रुघ्न लाल (68 वर्ष) थाना सुपेला पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई कि आकाश चौहान उर्फ झटका नामक युवक ने शराब भट्टी के पास वाद-विवाद के बाद शराब की टूटी शीशी का कांच उनके गले पर रख दिया और जान से मारने की धमकी देकर उनके गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग गया।
पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 765/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर त्वरित विवेचना शुरू की। आरोपी की तलाश में सुपेला पुलिस की टीम ने विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी और अंततः आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका (उम्र 28 वर्ष), निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला को गिरफ्तार कर लिया गया।
लॉकेट हुआ बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़ित का सोने का लॉकेट विधिवत रूप से बरामद कर लिया। आरोपी को 1 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
टीम की भूमिका रही सराहनीय
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि अजय शंकर अविनाशी, प्र.आर. सुबोध पाण्डे, आरक्षक दुर्गेश राजपूत एवं सूर्यप्रताप सिंह की अहम भूमिका रही, जिनकी तत्परता से आरोपी को जल्द पकड़ लिया गया।