Coal India Recruitment : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, CIL में इंडस्ट्रियल ट्रेनी के 125 पदों पर भर्तीसरकारी क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी (CA/CMA) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 125 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों में पद निर्धारित किए गए हैं। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 7 पद, बीसीसीएल धनबाद में 12, सीसीएल रांची में 15, सीएमपीडीआईएल रांची में 7, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (सैंकटोरिया) में 12, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड संबलपुर में 20, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली में 20, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर में 20 और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नागपुर में 12 पद शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू की जानकारी नहीं दी गई है।
स्टाइपेंड कितना मिलेगा
इंडस्ट्रियल ट्रेनी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 22,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षण अवधि के दौरान आर्थिक सहयोग मिलेगा।
पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
आयु सीमा
सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को 31 वर्ष तक और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 33 वर्ष तक की छूट दी गई है।
आवेदन कैसे करें
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाना होगा। वहां उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन पूरा होने के बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
कोल इंडिया की यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो प्रतिष्ठित सरकारी कंपनी में प्रशिक्षण के साथ अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं।