भिलाई |राज्यपाल रमेन डेका ने रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी (RISU) भिलाई में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के विद्यारंभ समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के ड्रोन क्लब का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया।

राज्यपाल डेका ने कहा कि RISU में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना गर्व की बात है। यहां से स्नातक होने पर उनके पास केवल डिग्री नहीं होगी, बल्कि वैश्विक तकनीकी प्रमाणपत्र, व्यावहारिक अनुभव और उद्यमशीलता की मानसिकता भी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार सृजन और समाज की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की ड्रोन प्रयोगशाला तकनीक के सामाजिक लाभ का आदर्श उदाहरण है। ड्रोन कृषि, स्वास्थ्य सेवा, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण निगरानी में क्रांति ला सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिज्ञासु रहें, साहसी बनें, असफल होने से न डरें और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध रहें।
इस अवसर पर सांसद बघेल ने विश्वविद्यालय में देश और विदेश से आए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विधायक रिकेश सेन और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने भी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
RISU के कुलपति संतोष रूंगटा ने स्वागत उद्बोधन दिया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और विश्वविद्यालय परिसर में मां के नाम पर वृक्षारोपण किया।
राज्यपाल डेका ने भविष्य के कुशल पेशेवर, नवोन्मेषी उद्यमी और जिम्मेदार नागरिक बनने की चुनौती दी और कहा कि RISU के विद्यार्थी केवल संस्थान के नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं। कार्यक्रम में फैकल्टी मेंबर, अधिकारी, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।