भिलाई। रिसाली स्थित दशहरा मैदान में गुरुवार को जिला स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिला एथलेटिक एसोसिएशन और बीएसपी एथलेटिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जैवलिन थ्रो में 14 से 18 वर्ष की आयु के बीच 192 प्रतिभागी शामिल हुए जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए थे |
बिना किसी प्रशिक्षण के इन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। और अपने भीतर छुपी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। जैवलिन थ्रो को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को भी मिला। आयोजन को लेकर आयोजकों द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गई थी।
प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नगद राशि ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। काफी वर्षों बाद भिलाई में जैवलिन थ्रो का आयोजन किया गया था। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग दशहरा मैदान में एकत्र हुए।
बीएसपी एथलेटिक क्लब के उपाध्यक्ष और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि जैवलिन थ्रो में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए हैं आने वाले समय में ईनके प्रशिक्षण को लेकर व्यापक रूप से व्यवस्था बनाई जाएगी। शासन इस दिशा में लगातार प्रयास भी कर रहा है।