रायपुर रेलवे जंक्शन विस्तार को हरी झंडी: CM साय बोले– छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार होगी दोगुनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे विकास के मोर्चे पर एक अहम कदम सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे जंक्शन को भारतीय रेलवे की वर्ष 2030 तक क्षमता विस्तार योजना में शामिल किए जाने को प्रदेश के भविष्य के लिए निर्णायक बताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय परिवहन और विकास के केंद्र में लाने की दिशा में बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर जंक्शन पर प्रस्तावित टर्मिनल विस्तार, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म और अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के निर्माण से रेल सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा। यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि ट्रेनों के आवागमन में भी सुगमता आएगी और संचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

साय के अनुसार, आधुनिक रेलवे ढांचा किसी भी राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ होता है। रायपुर जंक्शन का उन्नयन होने से छत्तीसगढ़ की औद्योगिक, व्यावसायिक और कृषि आधारित गतिविधियों को नई गति मिलेगी। खनिज संपदा के परिवहन से लेकर माल ढुलाई और सप्लाई चेन तक, हर क्षेत्र में इसका सकारात्मक असर दिखाई देगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी निवेशकों को आकर्षित करेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। रायपुर की रेल पहुंच देश के प्रमुख महानगरों और औद्योगिक हब्स से और मजबूत होगी, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया कि यह रेलवे परियोजना आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *