लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ़, दुर्ग | नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत 23 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जा रही है. महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश व स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल के मार्गदर्शन के साथ स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेद्र मिश्रा के नेतृत्व में मोतीलाल वोरा सभागार में आयोजित शिविर में नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोग नि:शुल्क जांच और उपचार का लाभ ले सकेंगे।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बी.पी., शुगर, सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों से लेकर थाइरॉइड, विटामिन बी12, विटामिन D3, कैल्शियम, HBA1C, HCV, HBASG, लिपिड प्रोफाइल, LFT, RFT और RA Factor जैसे लैब टेस्ट तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित की गई, ताकि झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले गरीब तबके को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
शिविर को लेकर महापौर अलका बाघमार ने कहा स्वच्छता का संबंध सीधे स्वास्थ्य से है। यदि नागरिक स्वस्थ रहेंगे तभी शहर स्वस्थ और स्वच्छ बन पाएगा। निगम का यही लक्ष्य है कि हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचे।इसके अलावा आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा नगर निगम समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि नागरिकों को जागरूक कर समय रहते जांच व उपचार उपलब्ध कराया जाए।