स्वच्छता मित्रों के लिए सेहत पहले – आयुक्त मोनिकारिसाली निगम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लोकतंत्र प्रहरी।भिलाई |रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था जिनके कंधो पर है उनका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। सेहत को पहले पायदान पर रखना चाहिए। मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मित्रों के लिए निगम कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।आयुक्त मोनिका वर्मा ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सभागार में उपस्थित स्वच्छता मित्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है।

 यही वजह है कि पहले अलग-अलग योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कार्य स्थल में उपयोग में आए जाने वाले सुरक्षा कवच और एहितियात किस तरह बरतना है.इसके लिए नगर पालिक निगम के शिविर में 110 स्वच्छता मित्रों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वही 5 लोगों को राशन कार्ड, 15 लोगों को प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत 07 को आवेदन उपलब्ध कराया गया।

इसके अलावा एक का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।इस अवसर पर पी.आई.यू. विजय कश्यप ने स्वच्छता मित्रों को जानकारी दी कि गीले स्थान और घनी झाड़ियों के बीच कार्य करते समय लांग बूट का उपयोग करे। कचरा कलेक्शन के दौरान हाथों पर दस्ताना अवश्य लगाए।

कार्य के दौरान मास्क का उपयोंग अनिवार्य रूप से करे। झाड़ू करते और कचरा छटाई के समय शरीर को ढकने एप्रान अनिवार्य रूप से पहने।शिविर में जनस्वास्थ्य विभाग के अमित चंद्राकर, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, पी.आई.यू. विजय कश्यप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *