
रायपुर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के प्रसिद्ध चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है, जिनका जीवन और सेवा समर्पण की मिसाल है।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डॉक्टर जिस समर्पण और निष्ठा से सुदूर ग्रामीण अंचलों, जंगलों और यहां तक कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों द्वारा निभाई गई भूमिका को याद करते हुए कहा कि उस संकट काल में उन्होंने मानवता की जो मिसाल पेश की, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने आगे कहा, “मैं हमारे चिकित्सकों के जज्बे और हौसले को सलाम करता हूं। वे विपरीत परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, और यही समर्पण छत्तीसगढ़ को चिकित्सा के क्षेत्र में पहचान दिला रहा है।”
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चिकित्सकों के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ को भी बधाई देते हुए कहा कि “उनके सामूहिक प्रयासों से ही स्वास्थ्य सेवाएं आज ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों तक प्रभावी ढंग से पहुंच रही हैं। राज्य सरकार उनके सहयोग और सेवाभाव के लिए आभारी है।”
चिकित्सक दिवस के इस अवसर पर मंत्री ने विश्वास जताया कि हमारे डॉक्टर भविष्य में भी इसी निष्ठा और सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे और छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और समृद्ध बनाएंगे।