लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ़।दुर्ग.दुर्ग.स्वास्थ्य विभाग में संविलियन,ग्रेड पे निर्धारण,अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन,जॉब सेक्युरिटी की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पिछले 27 दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी दुर्ग जिला अस्पताल के पास हड़ताल पर बैठें है। रोजाना नये नये तरीकों से प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार तक अपनी मांगों को पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
आपको बता दें,छ. ग प्रदेश एन.एच.एम कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की अनिश्चितकालिन हड़ताल शनिवार को 27 वे दिन भी जारी रहा,इस विषय पर लोकतंत्र प्रहरी को जानकारी देते हुए दुर्ग जिला के अध्यक्ष डॉ आलोक शर्मा ने बताया कि विगत 18 अगस्त से जारी अनिश्चितकालिन आंदोलन के तहत राजधानी में फैसला लिया गया था कि जब तक मांग पूरी नही होती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा,उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग अति आवश्यक सेवा के अधीन है तो स्वास्थ्य विभाग संविदा मुक्त होना चाहिये।

हम सरकार का हिस्सा सरकार हमे वाजिब स्थान दे।इसी तरह संघ की उपाध्यक्ष दिव्या लाल,सह सचिव चंद्रहास धनकर ने कहा कि जब हम सरकार की विभिन्न योजनाओं को जमीन तक पहुंचाते है तो इस लिहाज से हमारी मांगो पर सरकार को ध्यान देना चाहिये.

वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ अमित मिरी ने कहा कि पिछले 20 सालों से आश्वासन पर हड़ताल स्थगित करते रहे है,संविदा अवधि एक साल या दो साल का समझ में आता है 20 -20 साल तक का नही, इसी लिए हम इस पर आदेश निकलने तक हड़ताल को जारी रखेंगे।