
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आखिरकार मानसून ने अपनी दस्तक मजबूती से दे दी है। प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है और अब तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और मौसम में ठंडक का एहसास हो रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अब मानसून छत्तीसगढ़ में पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, महासमुंद, कोरबा, अंबिकापुर सहित कई इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है।
लोगों को सावधानी बरतने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और खुले में बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए भी यह समय सतर्कता बरतने का है।