नई दिल्ली/बरेली। जुमे की नमाज को लेकर बरेली शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। शहर के हर इलाके में पुलिस और ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटकर निगरानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी है।
26 सितंबर को हुई हिंसक झड़पों के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियां विशेष तौर पर पत्थरबाजों पर नजर बनाए हुए हैं।
प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी भी दी है कि वे अपने घरों की छतों से पत्थर हटा लें। यदि किसी भी घर की छत पर पत्थर पाए गए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।