दुर्ग। प्रदेश के गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा शनिवार को खुर्सीपार भिलाई पहुंचे।

उन्होंने यहाँ आईटीआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्री राम कथा का श्रवण किया। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कथा वाचक राष्ट्रीय संत श्री राजन महराज का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्री राम जानकी प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में श्रोता समूह जनमानस उपस्थित थे।