- मीडिया देश का चौथा स्तंभ है जो लोकतंत्र में प्रहरी की जिम्मेदारी निभाता है.. कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र
दुर्ग – भिलाई : मीडिया देश का चौथा स्तंभ है.जो लोकतंत्र में आमजन के बीच प्रहरी का कार्य करता है। ऐसे लोकतंत्र प्रहरी मीडिया को मैं शुभकामनाएं देता हूं।
ऐसा कहना था, कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव का उन्होंने मंगलवार को गंजपारा स्थित विधायक कार्यालय में मीडिया दैनिक अखबार ‘लोकतंत्र प्रहरी’के प्रकाशन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,प्रेस मीडिया देश का चौथा स्तंभ है।
जो निडरता से निष्पक्ष होकर अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ जनमानस के बीच सेतु का कार्य करता है।ऐसे मीडिया जगत में नए अखबार ‘दैनिक लोकतंत्र प्रहरी’ के प्रवेश पर मैं इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं जो मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी को उठाए हैं ।यह निरंतर तरक्की करें और निष्पक्ष होकर समाज में दर्पण के रूप में कार्य करें।

आपको बता दें,यह समस्त बातें उन्होंने लोकतंत्र प्रहरी की ओर सम्मान कार्यक्रम में कही।इसके पूर्व दैनिक अखबार लोकतंत्र प्रहरी मीडिया प्रोडक्शन के संपादक एवं एस.आर.हॉस्पिटल& रिसर्च सेंटर एवं एस.आर.पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संजय तिवारी अपनी टीम के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे और गुलदस्ता भेंटकर स्मृति चिन्ह देकर कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव का स्वागत सम्मान किया.इस दौरान मंत्री ने लोकतंत्र प्रहरी की टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर लोकतंत्र प्रहरी की टीम संजय दुबे एडिटोरियल प्रभारी, वीडियो एडिटर अभिषेक सिंह,हरीश कुमार चौधरी सहित नाहीद शेख उपस्थित थे।