
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं।
घटना पिथौरागढ़ के एक पुल के पास हुई, जहां वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे की वजह क्या रही, लेकिन प्रारंभिक जांच में वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।