नींद में खौफनाक कत्ल: पति ने हाथ-पैर बांध पत्नी को उतारा मौत के घाट

बेलघाट : बेलघाट थाना अंतर्गत एक गांव में सामने आई महिला की हत्या की वारदात ने इंसानी रिश्तों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पति ने शक और घरेलू कलह के चलते अपनी ही पत्नी की बेरहमी से जान ले ली और फिर वारदात को छिपाने के लिए शव को जमीन में दफना दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर लंबे समय तक बातचीत करने को लेकर संदेह था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 21 दिसंबर की रात भी मोबाइल को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद महिला सो गई। इसी दौरान पति ने रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

बदबू से खुलने लगा राज, दो बार बदला दफनाने का तरीका

हत्या के बाद आरोपी ने घर के पीछे एक उथला गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया। कुछ दिनों बाद वहां से दुर्गंध आने लगी तो उसने शव को फिर बाहर निकाला और पास ही एक गहरा गड्ढा खोदकर दोबारा दफना दिया। बदबू दबाने के लिए उसने बड़ी मात्रा में नमक भी डाल दिया, ताकि किसी को शक न हो।

चार दिन बाद परिवार को मिली भनक

आरोपी के पिता मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते थे। घटना के करीब चार दिन बाद आरोपी की मां ने उन्हें फोन पर इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। बताया गया कि मृतका की शादी दो साल पहले हुई थी। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था और मायके में उसके दो छोटे भाई-बहन थे, जिनकी जिम्मेदारी भी उसी पर थी।

झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन जांच में फंसा

पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने पहले दावा किया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाई और वह शव को नदी में बहा आया। इस बयान के आधार पर पुलिस ने नदी किनारे कई किलोमीटर तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब पूछताछ में विरोधाभास सामने आए और कहानी कमजोर पड़ी तो आरोपी टूट गया और उसने हत्या कर शव दफनाने की सच्चाई स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *