आईआईटी भिलाई में देर रात भारी हंगामा,छात्र की मौत के बाद प्रदर्शन; दो अधिकारी निलंबित

लोकतंत्र प्रहरी,12 नवंबर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई आई टी) भिलाई परिसर में बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्र सौमिल साहू की मौत के बाद मंगलवार देर रात कैंपस में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। न्याय की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं देर रात तक धरने पर बैठे रहे,जिसके कारण मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सौमिल की तबीयत खराब होने के बावजूद उसे समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके चलते उसकी जान चली गई। छात्रों ने संस्थान प्रशासन से मामले की पारदर्शी जांच और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इधर,बिगड़ते हालात को देखते हुए आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो.राजीव प्रकाश को देर रात छात्रों के बीच पहुंचे और उनके साथ लंबी बातचीत की.देर रात करीब 3 बजे दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में डॉ.अतुल श्रीवास्तव को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा इस मामले की निष्पक्ष जांच एसएसपी स्तर के अधिकारी से कराने की घोषणा की गई।

डायरेक्टर ने छात्रों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। हालांकि,छात्रों ने साफ किया है कि जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती,उनका आंदोलन जारी रहेगा।

आपको बता दें, कि मध्य प्रदेश के हरदा निवासी 18 वर्षीय सौमिल साहू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। मंगलवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद पूरे आईआईटी भिलाई कैंपस में शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *