
रानीपेट (तमिलनाडु)। एक बड़े रेल हादसे की आशंका उस वक्त टल गई जब अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन (66057) शनिवार को चिट्टेरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। यह घटना ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही मिनटों बाद हुई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई तेज आवाज, लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से पहले एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के कई पहिए ट्रैक से उतर गए, लेकिन कोई डिब्बा पलटा नहीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से यह घटना हुई।
रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। रेलवे अधिकारी ट्रैक की क्षति का आकलन कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।