संकट में लाइफसेवर। ट्रैकिंग या सुनसान इलाकों की यात्रा के दौरान अक्सर मोबाइल का नेटवर्क और इंटरनेट दोनों काम करना बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति में किसी को अपनी सही लोकेशन भेज पाना लगभग नामुमकिन लगता है। लेकिन स्मार्टफोन में मौजूद एक साधारण सी ट्रिक आपकी जान बचा सकती है। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट और GPS के सिर्फ एक SMS से अपनी लगभग सटीक स्थिति साझा कर सकते हैं।
कैसे काम करती है तकनीक
यह तरीका मोबाइल के बेसिक SMS और कंपास ऐप पर आधारित है। जहां 4G/5G इंटरनेट काम नहीं करता, वहां भी अक्सर 2G नेटवर्क SMS भेजने के लिए उपलब्ध होता है। इसी का फायदा उठाकर अपनी स्थिति बताई जा सकती है।
लोकेशन भेजने के आसान स्टेप्स
- कंपास ऐप खोलें और अपनी दिशा पहचानें।
- आस-पास कोई स्थायी लैंडमार्क जैसे मंदिर, नदी, पुल या खास चट्टान देखें।
- उस लैंडमार्क से अपनी अनुमानित दूरी तय करें।
- SMS लिखकर भेजें—जैसे: “मैं XYZ ट्रेकिंग रूट पर हूँ, शिव मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर पूर्व दिशा में, कृपया मदद भेजें।”
ऑफलाइन ऐप्स का भी ले सकते हैं सहारा
Maps.me, OsmAnd और Offline Compass जैसे ऐप्स बिना इंटरनेट के भी आपकी GPS लोकेशन (Latitude-Longitude) बता देते हैं। यह जानकारी SMS में साझा करने पर कंपास से मिली दिशा की तुलना में और ज्यादा सटीक साबित होती है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी ट्रेक या लंबी यात्रा पर निकलने से पहले फोन में ऑफलाइन मैप और कंपास ऐप जरूर इंस्टॉल कर लें। साथ ही अपने पूरे रूट और संभावित लोकेशन की जानकारी परिवार को पहले ही दे दें। जैसे ही नेटवर्क उपलब्ध हो, तुरंत लाइव लोकेशन शेयर करना न भूलें।
इस तरह एक छोटा-सा SMS भी संकट की घड़ी में आपकी सबसे बड़ी मदद बन सकता है।