पटना (लोकतंत्र प्रहरी )। सारण से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर उनके पिता को किडनी दान करने से जुड़ी अफवाहों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। रोहिणी ने अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि यह साबित हो जाए कि उन्होंने अपने पिता को किडनी नहीं दी, तो वह राजनीति और सार्वजनिक जीवन से हमेशा के लिए अलग हो जाएंगी।
बुधवार को जारी बयान में रोहिणी ने कहा, “सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसा दुष्प्रचार फैलाने वालों को मेरी खुली चुनौती है कि अगर कोई साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कुछ मांगा हो या मेरे द्वारा अपने आदरणीय पिता को किडनी दिया जाना झूठ है, तो मैं राजनीति और सार्वजनिक जीवन से अलग हो जाऊंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि दोषारोपण करने वाले अपना झूठ साबित नहीं कर पाए, तो उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में किसी महिला के बारे में अपमानजनक बात नहीं फैलाने का प्रण लेना चाहिए।
यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। 21 सितंबर को भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया था। उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, न तो विधायक बनना चाहती हैं, न राज्यसभा की सदस्यता और न ही किसी सरकारी पद की लालसा।
रोहिणी ने लिखा था, “मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान, माता-पिता के प्रति सम्मान और परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है।”